February 23, 2025 10:10 AM

Menu

कलयुगी पुत्र ने किया मां की हत्या -सोनभद्र

  • मानसिक रूप से परेशान युवक ने अपने सगी मां का सब्बल से मार कर की हत्या।
  • घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ऊंची खुर्द गांव की है।

वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

खलियारी/सोनभद्र

दोपहर में गांव से घूमकर आया युवक सुरेन्द्र उर्फ कल्लू (३५) पुत्र रामदुलारे घर में आने के बाद विवाद करने लगा इसी बीच उसकी मां धनवा (६५)  खेत से कटाई कर के आयी और बगल में लगे हैंडपंप पर पानी लेने गई। वहीं आरोपी भी गया और मां से कहासुनी होने लगी इसी बीच सुरेन्द्र उर्फ कल्लू गुस्से में आकर  घर में रखा सब्बल उठाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया मां बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ी और आरोपी भागने लगा। इसी बीच ग्रामीणों ने उसको पकड़कर रस्सी में बांध दिया।

तत्काल ही इसकी सूचना पन्नूगंज पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंची तब तक धनवा की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने तत्काल आरोपी और हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


सूत्रों के अनुसार सुबह अपनी पत्नी को भी बुरी तरह से पीटा था कातिल । सूचना पर पहुंचे सी0ओ0 अभिनव यादव ने कहा की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है । जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह घटना कैसे हुई।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On