सोनभद्र जनपद के शाहगंज थाना अन्तर्गत 1 सितंबर 2023 को प्रातःस्थानीय लोगों की सूचना पर ग्राम पंचायत दुगोलिया थाना शाहगंज में पारिवारिक मारपीट की घटना में बेटे अखिलेश बैगा ने अपने पिता जर्मनी बैगा ,उम्र 50 वर्ष, को धक्का दिया व बुरी तरह मारपीट दिया जिससे गंभीर चोटों के कारण जर्मनी बैगा की 31 अगस्त की रात को मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
मौके पर पुलिस को ज्ञात हुआ की 31 अगस्त की शाम को जर्मनी बैगा ,उसकी पत्नी पार्वती, अपनी बहू संजू के घर , ग्राम दुगौलिया में ही शाम को खाने पीने का कार्यक्रम रखे हुए थे। शाम को शराब पीने के बाद जर्मनी बैगा ने अपनी पत्नी पार्वती से जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के लिए प्रयास किया l पार्वती के मना करने पर उसको मारने भी लगा। मौके पर जर्मनी बैगा का बेटा अखिलेश भी था जिसने अपने पिता को हटाने की कोशिश किया तो आपस में लड़ाई हो गई तभी आवेश में आकर अखिलेश ने अपने पिता को धक्का दे दिया जिससे वह पास पड़े पत्थर पर गिर गया। फिर वही पास पड़े डंडे से अखिलेश ने जर्मनी को मार दिया, जिससे उसकी गंभीर चोट आई और रात में जर्मनी बेगा की मृत्यु हो गई।
शव पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की जा रही है।समाचार लिखें जाने तक अभियुक्त अखिलेश बैगा उम्र 17 वर्ष पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है l