सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’-विंध्यनगर,सिंगरौली (सोनप्रभात)
- जिला प्रशासन के साथ सहयोगी भूमिका में सक्रिय रहे कोरोना योद्धा
- अंकुर योजना में अब सब करेंगे भागीदारी
कलेक्टरेट सभागार में जिला प्रशासन और जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालंटियर की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला कलेक्टर राजीव रंजन ने कोरोना महामारी में जिले में स्वेच्छिक संगठनों द्वारा निभाई गयी जिम्मेदारी सहित जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार देते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा किये गए सराहना की चर्चा की।
कोरोना लॉक डाउन के दौरान वालंटियर ने जरूरतमन्दो की मदद के साथ जिला प्रशासन द्वारा दी गयी सभी जिम्मेदारी को अहमियत देते हुए निस्वार्थ भाव से सहयोग दिया जिस कारण जिला कोरोना संक्रमण पर काबू पा सका।
इसके पश्चात कलेक्टर ने मानसून को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण के मद्देनजर अंकुर योजना के शुभारंभ को विस्तृत रूप से संस्था प्रमुखों के बीच रखा और सभी संस्थाओ को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भाव से सहयोग देने की मंशा जाहिर की और संस्था प्रमुखों से इस हेतु विचार रखने को आमंत्रित किया जिसमें टीम युवा टास्क फोर्स से मुर्तज़ा खान,साकार फाउंडेशन से आरती बंसल,विजयलक्ष्मी शुक्ला, अवनीश दुबे इत्यादि ने अपने विचार सांझा किये।
उक्त परिचर्चाओं में नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त आर पी सिंह,कार्यपालन यंत्री विष्णु भास्कर उपाध्याय, जन अभियान परिषद जिला कॉर्डिनेटर राजकुमार विश्वकर्मा,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला उपस्तिथ रहें।
संस्थाओ में टीम युवा टास्क फोर्स, साकार फाउंडेशन, समृद्धि सोसाइटी,हरियाली फाउंडेशन, सर्वहित सेवा संस्थान,स्वत्रन्त्र समाज सेवा समिति,चिरायु जन कल्याण, समाज जन कल्याण समिति,सार्वजनिक जन विकास कल्याणकारी समिति,स्व कर्तव्य अधिकारसंस्थान,सेमहावीर नाथ जनसेवा,ह्यूमन मैट्रिक्स ,डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट, सिटाडेल,महावीर अनाथ जनसेवा,राधे राधे सेवा दल सहित 50 से अधिक समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्तिथ रहें।