म्योरपुर/पंकज सिंह/ Sonprabhat News
पिपरी पावर हाउस से आने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन, जो म्योरपुर फीडर, नधिरा, बभनी और बिजपुर फीडर को विद्युत आपूर्ति करती है, अक्सर ओवरलोड के कारण ट्रिप हो जाती है। इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग ने कल 11 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि रिहंद जलाशय पर स्थित पावर हाउस के स्विचयार्ड में स्थापित 132/33 के.वी. से 63 एम.वी.ए. का आइसोलेटर बार-बार ओवरलोड होकर क्षतिग्रस्त हो रहा है। इससे बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगातार दिक्कतें आ रही थीं।
उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य पूरा करने के लिए लगभग पाँच घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने दैनिक कार्य, विशेषकर पानी की व्यवस्था, पहले से कर लें ताकि असुविधा न हो।


