March 13, 2025 3:27 AM

Menu

कवारेन्टीन सेंटर से रोड़वेज द्वारा घर पहुचाए जाने पर युवाओं के खिले चेहरे।

सोनभद्र / बभनी सोनप्रभात
उमेश कुमार –

बभनी। थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हथियार के चौरा धाम निवासी लगभग दस युवको को लोढ़ी स्थित प्रशासन द्वारा इन युवकों को चौदह दिन तक कवारेन्टीन किया गया था । जिन्हें आज प्रशासन द्वारा उन्हें रोडवेज सरकारी बस के द्वारा घर भेजा गया जब सभी युवक अपने पैतृक गांव पहुंचे तो उन सभी का ठिकाना ना रहा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार युवकों ने बताया कि हम सभी लोग घर से कार्य करने के लिए अपने गांव से लगभग 10 लोग आजमगढ़ गए थे ।जहां पर कोरोना जैसे महामारी फैलने के बाद वहा से पैदल टेंगरा मोड़ तक आये जहाँ से प्रशासन ने लोढ़ी तक पहुंचा दिया। जहां चौदह दिन आईशोलेशन में रखे जाने जाने के बाद घर पहुंचे हैं।
जिसमे संतोष कुमार, रामबख्श सिंह,रामसुंदर सिंह,राजेश सहित कई युवा अपने घर पहुंचे हैं।

  • बभनी क्षेत्र के समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें।
    उमेश कुमार सोनप्रभात 9559355256
Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On