December 28, 2024 5:40 PM

Menu

कविता के माध्यम से किया लोगो को जागरूक

अनिल कुमार गुप्ता-सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

देख जरा दो पल ठहर के,
हर गाँव और गली शहर के,
देख अभी हालात देश के,
बाद भ्रमण करना जी भर के।

रख सावधानियां कुछ दिन की,
उनके लिए फ़िकर है जिनकी,
रख हरदम तू साफ सफाई,
तेरी हो या फिर हो घर के।।

कर नमस्ते तनिक दूर से,
आये हैं जो वर्ल्ड टूर से,
जाँच करा तत्काल उनकी,
नहीं तो जियेगा तू डर डर के।

मान बात तू सरकार के,
बैठ नहीं अब मन मार के,
कुछ दिन दे दे माँ बाप को,
रूप होते हैं वो ईश्वर के।।

कहर ये ऐसे व्याप्त हो गया,
डर इससे पर्याप्त हो गया,
अनुसरण कर बस सरकार का,
बात न मान तू इधर उधर के।।

–अनिल कुमार गुप्ता

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On