February 23, 2025 10:09 AM

Menu

कश्मीर में शिक्षकों की हत्या के विरोध में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बभनी में पाकिस्तान का फूंका पुतला।

  • कश्मीर मे आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गए नारे।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात

बभनी / सोनभद्र । कश्मीर में आतंकियों द्वारा शिक्षकों की हत्या करने के विरोध में शनिवार को बभनी थाना के समीप मुख्य तिराहे पर विहीप व बजरंग दल ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बभनी थाने के समीप तिराहे पर शनिवार को आतंकवाद के विरोध में बजरंग दल/विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक विरोध जताया।

विश्व हिन्दू परिसद के प्रखण्ड अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है,यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है। बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है। लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में बजरंग दल देश भर में प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया कि ऐसे अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही करें तथा चुन-चुन कर उन आतंकियों का खात्मा कराये।


इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बभनी के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें उपाध्यक्ष सुनील कुमार,बजरंग दल सहसंयोजक मुकेश कुमार कुशवाहा,हीरालाल संरक्षक बजरंग दल,जिला बलोपासना प्रमुख सूर्यकांत दुबे,मनोज कुशवाहा गौरक्षा प्रमुख बभनी,संतोष कुमार,उमेश कुशवाहा,हिमांशु पंडित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On