सोनप्रभात लाइव
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गया घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया रास्ते में ही मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार सुग्रीव यादव पुत्र स्वर्गीय रामसनेही यादव उम्र लगभग 42 वर्ष विकास खंड चतरा के ग्राम पंचायत सिलथम निवासी हैं । सुग्रीव यादव के दो लड़के व दो लड़की है। संदीप यादव 20 वर्ष, रवि यादव 12, वर्ष ,सोनी यादव 17 वर्ष, वंदना यादव 15 वर्ष है। सुग्रीव यादव आज दोपहर(नरसो बंधी) पर अपनी भैंस चराने के लिए गए हुए थे। दोपहर लगभग 3 बजे तेज चमक गरज के साथ बारिश होने के दौरान आकाशीय
बिजली गिरी जिससे बिजली के चपेट मे आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल अवस्था में घर के लोग द्वारा निजी साधन से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया इलाज के पहले ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया दूसरी घटना रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरिया टोला शिवगढ़ सुरेश मोर्या पुत्र रामपति मौर्या की गाय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई