December 22, 2024 8:46 PM

Menu

कांग्रेसी जन अपने एक जुटता का प्रदर्शन करें – ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू

विंध्य नगर / सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

हम कांग्रेसी सिपाही है,अनुशासन,एक जुटता तथा उच्च नेतृत्व का निर्देश का पालन करना हम कांग्रेस जनों का नैतिक कर्तव्य है यह कहना है मध्यप्रदेश के विधान सभा संख्या 80 के पूर्व दावेदार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का।

यहां पढ़िए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू से सोन प्रभात सह संपादक सुरेश गुप्त ग्वालियरी का साक्षात्कार

क्या टिकट के कथित दावेदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन करना उचित है? जब कि उच्च नेतृत्व द्वारा रेणु शाह को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। जवाब– यह क्षणिक आवेश है हम सब एक जुट है और घोषित प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताना ही हम सब का दायित्व है!! क्या प्रमुख दावेदार तथा वरिष्ठ नेता रामशिरोमणि शाहवाल तथा इंटक कांग्रेस के नेता बीरेंद्र सिंह बिष्ट के इस तरह सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन का असर प्रत्याशी के जीत में बाधक नहीं बनेगा?? निश्चित ही नही.. क्योंकि यह आक्रोश क्षणिक है, मैं भी इस विधान सभा का दावेदार था और भी लोग दावेदार थे परंतु चुनाव प्रबंधन का निर्णय आते है हम सभी दावेदार घोषित प्रत्याशी रेणु शाह के चुनाव प्रबंधन में लग गए है!! हमारे आक्रोशित नेता भी उच्च नेतृत्व के आदेश का पालन करेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है!! क्या यह प्रत्याशी जो कि भाजपा का गढ़ है, में अपनी विजय पताका फहरा सकती है?? जवाब.. मैने पूरे जिले का दौरा किया है हर गांव शहर गलियों में हमने बैठके की है ,व्यक्तिगत मुलाकाते की है निष्कर्ष यही पाया है केवल जिले में ही नही समूचे प्रदेश में लोग भाजपा के इस भ्रष्ट शासन से परेशान है, भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी, महगाई, निरंकुश अफसर शाही से त्रस्त है, जनता बदलाव चाहती है जो केवल माननीय कमलनाथ ,राहुल भैया के नेतृत्व में ही संभव है!! क्या आप असंतुष्ट कथित दावेदारों से कुछ कहना चाहेंगे?? बस इतना ही आप वरिष्ठ जनों ने ही इस विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती दी है, हम सभी दावेदार तो हो सकते है परंतु टिकट तो किसी एक को ही मिलना था,सो हमे अपने मतभेद भुलाकर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को शिरोधार्य कर एक जुटता के साथ घोषित प्रत्याशी रेणु शाह को जीत दिलवाकर यह सीट उच्च नेतृत्व के झोली में डाल देना चाहिए!!


उक्त साक्षात्कार कांग्रेस के प्रदेश सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के आवास पर हमारे सोन प्रभात न्यूज चैनल के सह संपादक सुरेश गुप्त ग्वालियरी द्वारा लिया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On