February 6, 2025 4:36 AM

Menu

कांग्रेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गम्भीर-  ज्ञानु महाराज।

उमेश कुमार , संवाददाता –

बभनी , सोनभद्र –

बभनी। सोनभद्र जिलान्तर्गत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस कि भूमिका अहम रूप से होगी। जिसमें माह फरवरी व मार्च मे होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मा.रामराज सिंह गौड़ वरिष्ठ कांग्रेसी एवं PCC सदस्य बी. के. मिश्रा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी  राजेश द्विवेदी जी के नेतृत्व मे श्री सुभाष खरवार के निवास पर बैठक कर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कसने कि तैयारी मे रणनीति बनी।

जिसमें आठो ब्लाक के ब्लाक अध्यक्षों को अहम जिम्मेदारी देते हुए यह कहा गया कि पहले जितने भी बुथ हैं, हर बुथ पर एक एक बुथ प्रभारी कि नियुक्त करें अंतिम मे यह निर्णय लिया गया कि हर ब्लाक मे एक एक दिन का किसान बिल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ शान्ति पूर्ण रवैये से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

31-12-2020को म्योरपुर ब्लाक के बकरिहवां चौक पर हजारों लोगों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने का रणनीति तैयार किया गया। जिसमें मुख्य भूमिका बी के मिश्रा जी का रहा। जो हर किसी कि समस्याओं को अपनी समस्या समझकर निस्तारण कराने का कार्य करते रहे है। विशेष उल्लेखनीय यह है कि किसी भी दल के लोग अपनी समस्या का समाधान मा.वि के मिश्रा जी से ही कराने मे नहीं चुकते।  इस अवसर पर पंडित ज्ञानबल्लभ दुबे ज्ञानु महराज,रोशन खान,सुभाष खरवार , ओ पी सिंह,संगीता खरवार जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस बैठक मे भाग लिया जिसमे पार्टी के ओर से मिले अपनी जिम्मेदारियों दायित्व का निर्वहन किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On