सिंगरौली – सोन प्रभात / सुरेश गुप्त ग्वालियरी –
सिंगरौली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जन्म दिवस के उपलक्ष पर ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली अध्यक्ष (वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ) के द्वारा सिंगरौली विधानसभा वार्ड नंबर 32 के ग्रीनहाट कॉलोनी हरिजन बस्ती में केक काटकर व मिठाई बाट कर जन्मदिन मनाया गया साथ ही “ नारी सम्मान योजना “ के तहत फार्म भरवाया गया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/07/screenshot_20230721-1858262714554514485520303-1024x751.jpg)
इस दौरान वार्ड के गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे। नारी सम्मान योजना के पंजीयन के दौरान सैकड़ों महिलाओं का पंजीयन कराया गया। वहीं पूर्व महापौर रेनू शाह के द्वारा भाजपा शासनकाल में हुई पटवारी घोटाला को लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसा गया कि यह सरकार केवल और केवल घोटालों की सरकार बन गई है। वही बालमुकुंद सिंह परिहार के द्वारा बताया गया कि जब से धोखे से यह सरकार आई है ।तब से केवल जनता को छलने का काम कर रही है। वही रुपेश चंद्र पांडे भाजपा की सरकार को छल से बल से धन से किसी भी सत्ता को हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक जाने का आरोप लगाया इसी का नतीजा है कि आज मध्य प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है।पंजीयन के उपरांत कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली( अध्यक्ष वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ )ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के द्वारा ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने केवल देश दलित गरीब आदिवासी परिवारों को छलने का काम किया है। जिस तरीके से आए दिन कोई ना कोई पीड़ित,शोषित, असहाय का वीडियो सामने आ रहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था हाशिए पर है । ऊपर से अन्य राज्यों से ज्यादा टैक्स लगाकर पेट्रोल डीजल का दाम अन्य राज्यों की उपेक्षा ₹10 तक महंगा है यहीं बगल में आपके सोनभद्र में पेट्रोल और डीजल लगभग ₹10 तक कम है। यह सरकार केवल पूंजीपतियो की सरकार बनकर कार्य कर रही है । अपने 18 साल के शासनकाल में भाजपा ने मध्य प्रदेश को पूरी तरीके से कर्ज जंजाल में फसा दिया है। रसोई गैस से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं में भारी बढ़ोतरी भाजपा सरकार में हो रहा है। कि घर चलाना मुश्किल हो गया है। और तो और इस सरकार ने आटा चावल नमक जैसे चीजों पर जीएसटी लगाकर महंगाई को और बढ़ाने का नया तरीका इजाद किया है।ऐसी भ्रष्ट सरकार को मध्यप्रदेश से हटाना जरूरी हो गया है। हम सब संकल्प लें कि मध्यप्रदेश में इस बार कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। और मध्य प्रदेश को कर्ज से मुक्त कराएंगे। ज्ञानेंद्र सिंह ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन लिया है कि जो वादा मध्य प्रदेश की जनता से कर रहे हैं उसे हर हाल में पूरा करेंगे। नारी सम्मान को झुकने नहीं देंगे। नारी सम्मान का जो फार्म भरवाया जा रहा है और जो वादा किया गया है उसको पूरा करने का संकल्प कांग्रेस ने लिया है। वही कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ, रेनू शाह पूर्व महापौर, बाल मुकुंद सिंह परिहार संगठन मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण, रूपेश चंद्र पांडे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, अशोक साह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत,अनामिका सिंह उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, विनीता कुशवाहा पूर्व पार्षद, रमेश कुशवाहा, मनोज शाह, बी. के. श्रीवास्तव, शरद पंचोली उपस्थित रहे।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)