March 12, 2025 8:49 PM

Menu

काम के बावजूद मजदूरी रिकवरी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

म्योरपुर- सोनभद्र 

प्रशांत कुमार दुबे /आशीष गुप्ता- सोनप्रभात

  • देवरी गांव में अराजक तत्वों द्वारा परेशान किए जाने का लगाया आरोप।

म्योरपुर।स्थानीय विकास खंड की देवरी ग्राम पंचायत मे मनरेगा के तहत काम करने के बावजूद मजदूरी रिकवरी होने से क्षुब्ध होकर सोमवार को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा अनावश्यक साजिश के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है।प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड की देवरी ग्राम पंचायत में सोमवार को काम करने के बावजूद मजदूरी रिकवरी के आदेश से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप था कि उनके द्वारा लगातार काम किया जा रहा है।इसके बावजूद गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा काम में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे राजेंद्र ने कहा कि उनके द्वारा मजदूरी का काम मनरेगा के तहत किया गया है और उनको मजदूरी का संपूर्ण भुगतान ही मिला है लेकिन उपायुक्त मनरेगा की जांच में उनके द्वारा जबरदस्ती मजदूरी रिकवरी का पत्र जारी कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों से रिकवरी का आदेश किया गया है सब ने मजदूरी का काम किया है।इसके बावजूद जांच अधिकारी द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के दबाव में आकर इस तरह का कार्य किया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिला और उन्होंने अच्छी आमदनी की और अपने घर को चलाया।कहा कि मनरेगा तहत मजदूरी करके लोगों ने कोरोना कॉल में काफी कुछ हासिल किया।ग्रामीणों का कहना था कि मनरेगा के तहत मिला काम उनके लिए वरदान साबित हुआ है।ऐसे में गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और रोजगार के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं।प्रदर्शन कर रहे नंदलाल और संतोष ने कहा कि गांव के जिस व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाई जा रही है उसके द्वारा मृतकों के नाम पर काम का डिमांड कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि इससे संबंधित पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि प्रकरण की जांच कराकर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि रिकवरी का आदेश तत्काल वापस लिया जाए नही तो काम करने के बाद मजदूरी की रिकवरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।कहा ऐसे में सरकारी काम से लोग परहेज करने लगेंगे।प्रदर्शन के दौरान सत्यनारायण, कमला देवी, पार्वती, राम लखन, हीरालाल, संतोष कुमार, रमेश कुमार, राजेंद्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On