August 6, 2025 3:48 PM

Menu

कार्यालय में रुपए गिनकर गड्डी बनाते वायरल वीडियो की जांच की मांग।

सोनभद्र-सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के पटना वन विभाग के कार्यालय में वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा रुपए गिनकर गड्डी बनाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी जांच की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। लोगों के अनुसार पटना वन क्षेत्र के बैजनाथ बीट के रामपुर करौंदिया के फेज 5 में वर्ष 2018/2019 में 20 हेक्टेयर भूमि पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन से पौध रोपण के लिए गड्ढा खोदा गया था। लेकिन अब तक एक भी पौधे नहीं लगाए गए अलबत्ता उसमें सरसो की फसल लहलहा रही है। लोगों से वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा करा दिया गया है। तथा लगान भी वसूली जा रही है।

पुर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि कार्यालय में रुपए गिनकर गड्डी बनाई जा रही है।यह किस मद का रुपया है। अगर यह रुपया बैंक से निकाला गया होता तो गड्डी बनी हुई मिलती। वहीं किसान मंच के गिरीश पाण्डेय ने कहा कि वन भूमि पर रुपए लेकर अतिक्रमण कराना संगीन अपराध है। इस तरह एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा किया जाना जांच का विषय है। सोमवार को सोनभद्र वन प्रभाग के डीएफओ संजीव कुमार से मिलकर जांच के लिए पत्र दिया जाएगा।साथही विभाग से संबंधित वन मंत्री , प्रमुख सचिव एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।साथही जांच कर इनकी सम्पत्ति कूर्क करने की मांग की जाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On