जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

दुद्धी,सोनभद्र- खुशमिजाज, हरफनमौला, सबके चहेते स्वर्गीय उमाशंकर तिवारी उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 रामनगर दुद्धी सोनभद्र का आज बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान आज प्रातः 6:56 पर उन्होंने अंतिम सांस ली, स्वर्गीय उमाशंकर तिवारी एक अच्छे पेंटर की दुनिया के कलाकार थे, गत कुछ माह पूर्व कुल्हा टूटने के कारण उनका ऑपरेशन रावर्ट्सगंज स्थित सर्जन के द्वारा किया गया था, ऑपरेशन के बाद स्थिति बिगड़ने पर कुछ दिनों पूर्व बीएचयू ट्रामा सेंटर में उन्हें भर्ती किया गया था।
लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका, और आज पवित्र गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया।
उनके मृत्यु की समाचार सोशल मीडिया से मिलने के साथ ही चाहने वालों में शोक छा गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नितिन जी, जिलासह संघचालक नंदलाल एडवोकेट, डी सी एफ के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, एडवोकेट रामवृक्ष तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एवं मीडिया जगत से जुड़े उपेंद्र तिवारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, अमरनाथ जयसवाल, रवि सिंह आदि लोगों ने स्वर्गीय उमाशंकर तिवारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है l

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

