November 22, 2024 5:22 AM

Menu

किरबिल में 101 ग्रामीण असहाय महिलाओं को बांटा गया साड़ी- परोपकार सेवा समर्पण समिति।

सोनप्रभात/Report: U. Gupta

किरबिल, सोनभद्र। रेनुकूट नगर में राजकुमार यादव एवं उनके साथियों द्वारा संचालित स्वयंसेवी संगठन “परोपकार सेवा समर्पण समिति” द्वारा श्री राधे मोहन जी के सौजन्य से  अपने पिता स्वर्गीय श्री बेचू राम जी की पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार को ग्राम पंचायत किरबिल में ग्रामीण क्षेत्र की 101 महिलाओं को साड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कपड़ा, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिंडालको संस्थान में कार्यरत रेक्टिफायर हेड श्रीमती मधु स्मिता जी तथा विशिष्ट अतिथि पर्यावरण विभाग के श्री कमलेश सिंह जी रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में “समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की काफी सराहना किया और भरपूर सहयोग का वादा भी किया एवं आदिवासी महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं पर चर्चा की गई तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के योजना भी बनाने की बात कही।”

विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम करने से महिलाओं में जागरूकता की भावना बढ़ेगी तथा इस क्षेत्र का विकास होगा।”

इस कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने श्री राधे मोहन जी द्वारा बनवाए गए दिव्य भोजन को ग्रहण किया गया और राजकुमार यादव जी द्वारा हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On