सोनभद्र/जितेंद्र चंद्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
शुक्रवार को दिन में दो बार डंसा सर्प
सोनभद्र:-दुद्धी ब्लॉक के झारखण्ड सीमा से सटे जाम पानी गांव में एक परिवार एक अजीब स्थिति से जूझ रहा है गांव के अरुण यादव की 14 वर्षीय पुत्री बबली को पिछले एक सप्ताह से साप काट रहा है ।बाए पैर के अंगूठा में साप काटने के कई निशान बन गए है।सांप काटने के बाद किशोरी रोने के साथ बेहोश हो जाती है ।परिजन उसका इलाज जड़ी बूटी और झाड़ फूंक एक वर्तमान प्रधान से करा रहे है ।दावा किया जा रहा है की झाड़ फूंक के बाद किशोरी ठीक हो जाती है। हलकान परिजन उसे गुरुवार को गांव से 9 किमी दूर कोलिन ढूंभा बुआ के घर ले गए लेकिन हैंड पंप के पास वहा भी सांप ने काट लिया उसे झाड़ फूंक कराया गया इसके बाद शुक्रवार को दिन में चार घंटे के अंतराल में सांप ने दुबारा काट लिया तो परिजन परेशान हो रोने लगे और प्रधान के पास ले गए।उसे आराम मिला और घर ले आए। सामाजिक कार्यकर्ता और किशोरी के रिश्तेदार मामा जमुना यादव ने बताया की हम खुद पैर में सांप काटने के निशान देखे है । सामाजिक कार्यकर्ता और अंध विश्वास के खिलाफ काम करने वाले यज्ञनारायण का कहना है की लड़की मानसिक रूप से पीड़ित हो सकती है और उसे बार बार सांप काटने का शंका हो रहा होगा।परिजनों को चाहिए की उसे किसी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक को दिखाए।