सोनभद्र/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनप्रभात
पिता ने लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप
दुद्धी सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में एक किशोरी ने किसी बात को लेकर घर मे रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया|आनन फानन में परिजन उसे लेकर दुद्धी सीएचसी लाये जहाँ इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गयी ,अस्पताल के मेमो पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जानकारी के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा निवासिनी 16 वर्षीय प्रमिला पुत्री अमरेश ने संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि घर मे रखे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे वह अचेत हो गयी , अचेतावस्था में किशोरी को परिजनों में निजी वाहन से दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह किशोरी की मौत हो गई| घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है । परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है,मृतका के पिता का कहना है कि रात्रि में अपनी पुत्री को अस्पताल लाया था जहाँ इलाज चल रहा था। लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा इंजेक्शन लगाते ही पुत्री की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। बताया कि मेरी पुत्री को हालात बिगड़ने पर रेफर करने की बात कही मगर रेफर पर्ची नही दिया गया और गुरुवार की सुबह स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण मेरी पुत्री की मौत हो गई | उधर चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि मृतिका के पिता का आरोप बेबुनियाद है किशोरी ने जहर खाया था ,हालत सीरियस होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया लेकिन ना तो परिजन पर्ची लिए और ना ही पेशेंट को जिला अस्पताल ले गए तो उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया जहां किशोरी ने दम तोड़ दिया ,मरीज को डॉ संजीव ने देखा है ,चिकित्सक ने किशोरी को बचाने को पूरा प्रयास किया है|