December 23, 2024 2:53 PM

Menu

किसानों की दुर्दशा: धान का पैसा मिला नही और गेहूँ की खरीद शुरू।

किसान भुखमरी के कगार पर ,सरकार की मन्शा पर पानी फेर रहे हैं अधिकारी-सुरेन्द्र अग्रहरि।

  • जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात/सोनभद्र-

(दुद्धी)सोनभद्र- नवम्बर, दिसम्बर जनवरी,फरवरी में बेचे गए धान का पैसा अभी तक नहीं मिलने के कारण किसान तो परेशान हैं ही ,कुदरत ने भी उन्हें परेशानी में डाल दिया है ,एक ओर कोरोना संक्रमण की स्थिति तो दूसरी ओर आर्थिक स्थिति का ठीक नहीं होना किसानों के ऊपर प्रतिकुल असर डाल रहा है जिससे किसान परेशान हैं।

 

धान का पैसा अभी तक नहीं मिलने के कारण किसान चिन्तित इसलिए है कि धान की तरह गेहूँ खरीद का भी पैसा रुका न रहे ,नही तो पूरी व्यवस्था चौपट हो जाएगी।

 

कई किसानों को अपने यहाँ मांगलिक कार्य भी करने थे जो लॉक डाउन के चलते टाल दिया गया अब पुनः उसकी व्यवस्था के लिए फिर से सबकुछ करना पड़ेगा ।यदि गेहूँ बेचने के बाद भी यही स्थिति रही तो कई किसान कर्जदार हो जायेंगे।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि पकरी,मेदनीखाड़, विंढमगंज लैम्पस पर बेचे गए धान का पैसा अभी तक किसानों को नही मिला है ।इसी प्रकार दुद्धी ब्लॉक के अन्य लैम्पस के साथ साथ म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के भी लैम्पस पर बेचे गए धान का पैसा अभी तक नहीं मिला है।

 

दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड(डीसीएफ)व अन्य संस्थाओं द्वारा खरीद की गई धान का पैसा अभी तक नही आया है जो चिन्ता का विषय है।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि सरकार की मंशा को विफल करने में अधिकारी वर्ग लगा हुआ है नही तो अब तक सभो किसानों का पैसा मिल गया होता । अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि किसानों के धान का पैसा अविलम्ब दिलवाया जाए।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On