दुद्धी&जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में करीब दो वर्षो से अधिक तक सेवा देने वाले प्रयागराज के हंडिया तहसील के गाँव मिठूपुर के किसान का लड़का बना इंजीनियर! राकेश कुमार यादव ने रचा इतिहास. इनका सलेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल )के पद पर हो गया ।एक मल्टी नेशनल कंपनी थर्मक्स लिमिटेड मे (MNC-Multi National company =Thermax Limited.)मे चयन हुआ है !इनका पैकेज हर महीने छाछठ हजार बानबे रूपये और सालाना सात लाख तिरानबे हजार सौ रूपये है ! इनका जीवन संघर्ष से भरा है, ये डिप्लोमा वर्ष 2012 के पास आउट है! डिप्लोमा करने के बाद इन्होने छोटे छोटे कंपनी मे काम किया! (REPS-En Tech Pvt. Ltd., and Teamlease Service Limited.) और आज एक बहु राष्ट्रीय कंपनी मे चयन (Thermax Limited.)हो गया! और इनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ है, इनको जो प्रेरणा मिला है! राकेश बताते हैं कि बताते है बड़े भैया जी श्री डॉक्टर विश्राम यादव (अपर जिलाधिकारी -ADM) से मिला है ! इनके पिता श्री रामलाल यादव किसान है! और माता हाउस वाइफ है! और बी टेक (B.Tech) मे इनका थर्ड सेमेस्टर चल रहा है।