दुद्धी/जितेंद्र चन्द्रवंशी/सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गाँव के जपला पिपराही टोला में सोमवार की रात्रि साढ़े 10 बजे एक महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गयी ,कुएं में छपाक की आवाज सुन परिजन कुंए से निकालने के लिए कुएं में कूदकर उसे बाहर निकाला तो महिला ने दम तोड़ दिया था ,रात्रि में घटना स्थल पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
बताया जाता है कि 40 वर्षीय रामरती गोड पत्नी श्याम बिहारी कुएं पर पानी लेने गयी थी ,इतने में उसका पैर फिसल गया और कुएं में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी | परिजनों की सूचना पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है |