दुद्दी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोन प्रभात
सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बघाडू में आज सुबह कुएं मे डूबकर एक किशोरी की मौत हो गयी । घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है ।
परिजनों ने बताया कि गीता कुमारी पुत्री जोधा सिंह उम्र लगभग 15 वर्ष प्रातः में शौच के लिये बाहर निकली थी लेकिन काफी देर बाद भी वापस नही आयी तो परिजन आस-पास खोजबीन करने लगे । घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर कुएं के पास किशोरी का चप्पल व दुपट्टा पड़ा मिला । जिसके बाद परिजन कुएं में देखा तो गीता कुमारी का शव कुएं में पड़ा था । शव देखते ही परिजन के होश उड़ गए । उन्होंने शव को बाहर निकालकर घटना की सूचना प्रशासन को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने पंचनामा उपरांत शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज जांच में जुटी ।