November 22, 2024 10:59 PM

Menu

कुछ घंटों में लिए इंस्पेक्टर बनी बेटी ने काटा एयरफोर्स अफसर का चालान।

आलेख – एस0के0 गुप्त “प्रखर”- सोनप्रभात

मेधावी बेटियों ने कुछ ही घंटों में ही रामपुर में धमाल मचा दिया। बेटियों ने बिना हेलमेट, बिना मास्क और बिना पर्याप्त कागजों के गाड़ी चला रहे लोगों के चालान काट दिए। एक बेटी ने तो बिना मास्क लगाए हाईवे से गुजर रहे एक एयरफोर्स जवान का ट्रक ही रोक लिया और उसका चालान काट दिया। पहले तो एयरफोर्स जवान ने काफी आनाकानी की, लेकिन बेटी की सख्ती के आगे आखिरकार उसे चालान कटवाकर पांच सौ रुपये का जुर्माना भरना ही पड़ा। दूसरे कई और रसूखदारों के चालान भी काटे गए।

गुरुवार को बेटियों को प्रशासनिक और पुलिस अफसर बनाकर अधिकार दिए गए तो उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। शुक्रवार को जिले के थानों की कमान मेधावी बेटियों को दी गई। थानों में पहले प्रभारी की तरह उनका सम्मान भी किया गया। उन्हें इंस्पेक्टर या थाना प्रभारी के अधिकार समझाए गए और फिर सभी बेटियां अपने अपने थाना क्षेत्रों में फोर्स के साथ कार्रवाई के लिए उतर पड़ीं। सिविल लाइंस में मानित थाना प्रभारी बनाई गईं प्रतिभा कला और उनके साथ दरोगा बनी अन्य बेटियों ने जबरदस्त सख्ती की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और कोतवाल दुर्गा सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे। बेटियां कुछ ही देर में वाहन चेकिंग के नियम-कायदे समझ गई थीं। जांच के दौरान बरेली की ओर से एयरफोर्स का ट्रक गुजर रहा था, जिसमें तीन जवान-अफसर सवार थे। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। उन्हें देखते ही प्रतिभा ने वाहन को रुकवा लिया। वाहन साइड में लगवा कर उन्हें नीचे उतारा गया।

बेटियों ने उनसे मास्क न लगाने का कारण पूछा। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनका चालान काट दिया। इसे लेकर एयरफोर्स के जवान काफी देर तक हील हुज्जत करते रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद एसपी शगुन गौतम से भी चालान न लेने का आग्रह किया, लेकिन एसपी ने साफ कर दिया कि आज की कमान बेटियों के हाथ है। उनका निर्णय ही मान्य होगा। बेटियों ने एयरफोर्स के जवानों को उनकी जिम्मेदारी भी बताई। आखिरकार उन्होंने पांच सौ रुपये का जुर्माना जमा किया तभी उन्हें जाने दिया गया। बेटियों की सख्ती के कारण पुलिस के सामने धड़ल्ले से गुजर जाने वाले लोग भी कन्नी काटते दिखे, तो कई जगहों पर बेटियाँ लोगो को समझाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On