March 15, 2025 5:24 AM

Menu

कुदरी ग्राम सभा मे प्रवासी मजदूर निगरानी टीम गठित किया गया।

  • प्रवासी मजदूरों पर रहेगी इनकी नजर, कोरोना जागरूकता के मद्देनजर टीम गठित की गई।

दिनेश चौधरी/रविकांत गुप्ता
लिलासी- सोनभद्र – सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड स्थित ग्राम सभा कुदरी मे शासन के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान रामलखन जायसवाल द्वारा पंचायत भवन में बैठक कर प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के लिए निगरानी टीम का गठित किया गया।

युवक मंगल दल के सदस्य को निगरानी टीम के रूप में गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष रितेश, उपाध्यक्ष सुनील,सचिव उत्तम गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास तथा अन्य सदस्य के तौर पर आवेश, अर्जुन, रविरंजन,दिनेश कुमार,राहुल, विनीत, विजय शंकर, विद्याशंकर, कमलेश,अंकित ,रत्नेश, शिवकुमार के टीम का गठन किया गया।

 

बैठक के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर होम क्वारन्टीन के दौरान किन किन बातों पर ध्यान देना है, तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न बातों पर चर्चा किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने पर पुरजोर बल दिया गया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On