February 6, 2025 4:34 PM

Menu

कुशमहा के पानी और यूरिन में फ्लोराईड ही फ्लोराईड,बनवासी सेवा आश्रम और पी एस आई के जांच से खुलासा।

सोनप्रभात – जितेंद्र चन्द्रवंशी

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुशमहा के कुआ,तालाब, हैण्डपम्प, के 59 सेम्पल में मात्र 9 स्रोत ही पीने लाइक है , जबकि 20 स्रोत का पानी सिचाई लायक भी नही है। 19 स्रोत पीने लाइक बिल्कुल नही है ,पर 15 किसी तरह जबरन पी सकते है। गांव में लगे दो आरओ प्लांट में एक का पानी पीने योग्य है जबकि एक बन्द पड़ा है।प्रधान के घर के पास सोलर वाटर पम्प भी फ्लोराईड उगल रहा है।

 

जल स्रोतों में मानक 1.5 मिली ग्राम पर लीटर से बढ़कर 7मिलीलीटर पर लीटर है। वही 350 लोगो के यूरिन जांच में लगभग 40 लोगों में ही मानक के अनुसार फ्लोराईड मिला जबकि अन्य में दो से लेकर 20 मिली लीटर/लीटर फ्लोराईड की मात्रा पाये जाने से हड़कम्प मच गया है। बनवासी सेवा आश्रम और लोक विज्ञान संस्थान देहरादून द्वारा की गई जांच के बाद शनिवार को पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान रजिया देवी और ग्रामीणों की उपस्थित में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डॉ अनिल गौतम ने बताया कि सरकार की मदद जो भी मिल रही है, लेकिन सतत शुद्ध पानी के उपयोग के लिए खुद ग्रामीणों को भी आगे आना होगा।

डॉ गौतम ने कहा कि पानी के अलावा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खानं पान,साग सब्जी,के अलावा आँवला,तिल, का प्रयोग की जरूरी है। मौके पर शुभा प्रेम,डॉ विभा, नन्दू दीपक विधा,विकास ,सुनीता, फल्लु, रामशंकर,ज्वाला प्रसाद, आदि उपस्थित रहे। औद्योगिक कल कारखानों के विस्तार से प्रकृति का जमकर दोहन हुआ है और जीव जंतु , पशु पक्षी , मानव प्राणी के जीवन पर जनपद सोनभद्र में घोर संकट दिन प्रतिदिन प्रदूषण के कारण बढ़ता जा रहा है जो एक गंभीर चिंता का विषय है जिसमें जिम्मेदार लोग और सरकार सकारात्मक पहल समय पर नहीं कर पाती जिसे जनधन की बड़ी हानि हो रही है । अत्याधुनिक प्रदूषण रहित औद्योगिक कल कारखाने ही लगाए जाएं जिससे प्रकृति के संतुलन को संरक्षित किया जा सके।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On