July 22, 2025 9:46 AM

Menu

केंद्रीय कर्मचारियों का एक साल तक हर महीने में एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में देने का आदेश जारी ।

सोनभद्र- सोनप्रभात

एस0के0गुप्त’प्रखर

भारत इस समय कोरोना से जंग लड़ने को पूरी तरह से तैयार है। जहां एक ओर देश के मुखिया ने डाक्टरो, प्रशासन, सफाई कर्मचारियों को चाक चौबंद करते हुए पूरे देश को बचाने मे लगे है तो वही केन्दीय कर्मचारियों ने देश की तरक्की और इसकी भलाई के लिए कोविड प्रधानमंत्री केयर राहत कोष में हर महीने अपनी सैलरी का एक दिन का वेतन लगातार एक साल तक देने का निर्णय लिया है।


इस पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है और पूरा देश, प्रदेश लाकडाउन की स्थिती मे है।  माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लाकडाउन मे पीड़ित परिवारों,  गरीबों का इलाज, अनाज, भोजन आदि व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय कर्मचारियों की यह मदद वाकई में एक मील का पत्थर है। इस मदद से कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने मे सहायक होगी और इस समय यह सबसे जरूरी है कि हम सभी लोग प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इसमे सहयोग करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On