जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210716-WA0020-300x135.jpg)
दुद्धी सोनभद्र।अपना दल एस विधान सभा क्षेत्र 403 के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो आज कमेरो, दलितों,पिछड़ों, किसानों के मसीहा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री माननीया अनुप्रिया पटेल जी को मंत्री बनाए जाने पर उनके निजी आवास दिल्ली पहुंच कर गुलदस्ता भेंट कर विधायक हरिराम चेरो ने बधाई दी।
गत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में अति व्यस्त होने के कारण माननीय विधायक द्वारा माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री को बधाई ज्ञापित नहीं किया जा सका था। जनहित संबंधी कई मुद्दे पर माननीय विधायक हरिराम चेरों द्वारा विधानसभा क्षेत्र दुद्धी का पक्ष मुलाक़ात के दौरान रखा गया। गत दिनों दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक हरिराम चेरो जी का जन्म दिवस भी था।
दुद्धी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता समर्थकों ने जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित किया है।
सोनप्रभात न्यूज़ आपके सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)