पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)
विंढमगंज सोनभद्र। बीते गुरुवार की रात से लगातार हो रही बरसात के कारण केवाल बिजली सब स्टेशन से जुडे 22 गाँवो की विद्युुत आपुर्ति करने वाले उपकरण में खराबी आने के कारण बिजली गुल हो गयी है। संविदा कर्मियों ने बताया कि जर्जर उपकरण बरसात व आकाशीय बिजली की चमक भी बर्दाश्त नही कर पाते हैं गुरुवार की रात से हो रही बरसात के कारण पिपरी से 33 हजार की लाइन में आई खराबी के कारण केवाल सब स्टेशन की बिजली गुल हो गयी है। क्षेत्र के सभी दूरदराज इलाकों के गांवों में रुक- रुक के हो रहे लगातार बारिश की वजह से आसपास के क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे झारखण्ड छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे गांव बरखोहरा,बैरखड,केवाल,कोलिनडुबा ,सुखड़ा धुमा सहित अनेक गांव बिजली संकट से जूझने लगे हैं, जबकि बरसात होने के कारण ग्रामीण इलाकों में जहरीले जीव जंतु भी अपने-अपने बिल व जमीन से बाहर निकलने लगे हैं अक्सर काटने का भय बना हुआ है वहीं तीन दिन के बारिश में ही बिजली प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही हैं।
The specified slider is trashed.