November 23, 2024 1:54 AM

Menu

केश कलाकारों की स्थिति दयनीय,खाद्यान्न एवम् आर्थिक मदद की माँग।

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’
विन्ध्यनगर- सिंगरौली(सोनभद्र आस-पास)
-सोनप्रभात

आर्थिक समस्या से जूझ रहे केश कलाकारो द्वारा सब्र का बाँध टूटता जा रहा है, उम्मीद थी लॉक डाउन 4 में सैलून खोलने का आदेश मिलेगा, परन्तु निराशा ही हाथ लगी है। जब की अनेक प्रान्तों में दुकानें संचालित हो रही है। आज सेन समाज तथा केश कर्तक दयनीय अवस्था मे पहुंच गए है। परिवार का उदर पोषण मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे संकट की घड़ी में न तो प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से भी कोई आर्थिक सहयोग नही मिल रहा है।

 

जिलाध्यक्ष- रामनुग्रह वर्मा ( Singrauli MP)

उपरोक्त समस्या को उजागर करते हुए 29 अप्रैल को जिला अध्यक्ष रामानुग्रह वर्मा ने माननीय कलेक्टर,माननीय सांसद व माननीय विधायक गण को पत्र लिख कर सैलून खोलने की इजाजत व आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी , अब लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिससे केश कलाकारों मे निराशा बढ़ती जा रही है, अतएव सेन समाज द्वारा पुन सम्बंधित माननीय जनो से अपील किया गया है, कि इस समस्या के निवारण हेतु गंभीरता व प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लेकर भुखमरी के कगार पर बैठे इस समाज के हित के लिए सामने आएं।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On