November 22, 2024 11:14 PM

Menu

कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक उद्घाटन मैच में धनौरा 51 रनों से विजयी।

  • भाजपा मंडल अध्यक्ष दुद्धी मनोज सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

दुद्धी – सोनभद्र- जितेंद्र चन्द्रवंशी /सोनप्रभात

दुद्धी-सोनभद्र/ऐसा लग रहा है खेलो का मौसम आ गया ,खेल प्रेमी गांव -गांव में खेलो का आयोजन करा कर खेल का आनन्द ले रहे है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को कस्बे से सटे ग्राम खजुरी में कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने रिबन काट कर किया।

युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ते खेल स्पर्धाओं से निश्चित रूप से युवाओं में शारीरिक व मानसिक विकास हो रहा है जो हर्ष का विषय है , क्रिकेट के खिलाड़ीयों में अनुशासन व शिष्टाचार का समावेश होता है, जो युवाओ के भविष्य के लिए आवश्यक है।

स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने उद्बोधन में कहां की खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है, प्रतिद्वंदिता की भावना से अवसाद से ग्रसित लोगों के अंदर जूझने की भावना प्रबल होती है, आयोजक मंडल का प्रथम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित भी किया।

उद्घाटन मैच दुद्धी व धनौरा के बीच 12 -12 ओवरों का खेला गया, टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए धनौरा की टीम निर्धारित ओवरों में 156 रन का स्कोर अपने 6 विकेट गवाकर बनाए। बल्लेबाज उपेंद्र कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों का योगदान दिया। रेहान ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किया ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुद्धी की टीम ने निर्धारित ओवरों में अपने सात विकेट गवाकर 106 रन ही बना पायी। धनौरा के गेंदबाज आकाश ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए इस तरह उद्घाटन मैच
51 रनों से धनौरा की टीम जीत ली।

 

इस दौरान विशिष्ट अतिथि फूलचन्द्र गुप्ता ,प्रेम नरायन सिंह ,गोपाल दास व मनीष जायसवाल सहित आयोजन समिति के दीपक कुमार , विवेक गुप्ता ,आशीष कुमार ,अफरोज खान, तुसार शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच उपेंद्र कुमार को पूर्व बीडीसी सूर्यमणि गुप्ता ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। मैच में अम्पायर की भूमिका उमाशंकर मिश्र व मोनू खान ने निभाई।कमेंट्री सलीम खान व अमित कुमार स्कोरर विकाश कुमार व मैच रेफरी के रूप में अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।

कल का मैच निमियाडीह व अमवार मोड़ की टीम के बीच होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On