January 21, 2025 9:28 AM

Menu

कोटेदारो द्वारा विकासखंड दुद्धी में खाद्यान्न वितरण की अनियमितता जोरों पर।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी -सोनभद्र/सोनप्रभात

  • खाद्य एवं पूर्ति निरीक्षक का नहीं हो रहा कोटेदारों पर कोई अंकुश।
  • ग्राम पंचायत फुलवार में सक्रिय कार्ड धारकों से अवैध पैसा वसूली का आरोप।
  • कोटे की दुकानों पर नियुक्त सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र आदि द्वारा नहीं कराया जा रहा निर्देशों का अनुपालन।

दुद्धी सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के कई गांव में कोटेदारों के द्वारा सक्रिय कार्ड धारकों से अवैध धन उगाही एवं खाद्यान्न कम प्रदान करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिनों ग्राम हीराचक में कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारकों को पर यूनिट 1 किलो खाद्यान्न कम देने एवं ग्राम धनौरा में सहकारी समिति के कोटेदार द्वारा कार्ड धारको से ₹10 तौलाई के नाम पर वसूली किये जाने बाद में फटकार के बाद पैसा वापस करने के बावजूद खाद्यान और कोटेदारो द्वारा शोषण आदि का का मामला अभी थमा नहीं था, कि ग्राम पंचायत फुलवार में कोटेदार नंदलाल श्रीवास्तव के द्वारा सक्रीय जॉब कार्ड धारकों से ₹50 से लेकर ₹100 तक वसूली करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों नंदू यादव, नितेश, विकास ,नेपाली , रामखेलावन ने कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों से वसूली की शिकायत उच्च अधिकारियों से इस संदर्भ में किया गया था । शिकायत की पड़ताल करने पहुंचे खाद्य एवं पूर्ति निरीक्षक श्री रामलाल यादव आज दोपहर ग्राम पंचायत फुलवार मे आ धमके। जब मौके पर पूछताछ कर शिकायत सही पाई गई और कोटेदार द्वारा बिना सर पांव का बयान ” गलतफहमी से सक्रिय कार्ड धारकों द्वारा पैसा लिए जाने” जैसा बात कह कर और पैसा वापसी देर शाम देने की बात कह कर मामला रफा दफा कर दिया गया।

जबकि बड़ी बात जो निकल कर सामने आयी है। 155 सक्रिय जॉब कार्ड धारको से पैसा लिए जाने का पुख्ता जानकारी शिकायतकर्ता सुनीता देवी ₹64 राजमती देवी ₹50 विनोद ₹50 विद्यासागर ₹70 सुरेश यादव ₹60 आदि सक्रिय कार्ड धारकों द्वारा पैसा लेने की ठोस जानकारी प्राप्त हुई है। बावजूद कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बदलते परिवेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना की महाभारत से लड़ाई में आमजन ने सहयोग के लिए सरकार और दीन दुखियों के लिए जहां लोगों ने अपनी तिजोरी खोल दिए हैं वही कोटेदार हैं कि गरीबो के शोषण से बाज नहीं आ रहे। जबकि प्रत्येक कोटेदार के दुकानों पर सरकार के द्वारा सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ,अधिशासी अधिकारी, आदि लोगों को सुविधा के लिए और किसी प्रकार की अनियमितता ना मिले इसके लिए तैनाती की है। बावजूद ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रहे जिससे आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

“अभी तो यह हाल है आगे जब 15 अप्रैल के बाद से प्रत्येक कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 केजी चावल दिया जाना है उसमें क्या होगा भगवान जाने।”

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रधान सूर्य प्रकाश सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे । इसके बावजूद धक्का-मुक्की और सोशल डिस्टेंस का जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On