July 29, 2025 8:12 AM

Menu

कोतवाली थाना दुद्धी परिसर में मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा को खोलने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक।

  • एडिशनल एसपी ओपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक सम्पन्न

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात

(दुद्धी/सोनभद्र ) दुद्धी कोतवाली थाना परिसर में रविवार को एक शांति समिति के बैठक एडिशनल एसपी ओपी सिंह की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें ओपी सिंह ने इस दौरान बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के नियमअनुसार और शर्तो पर कल यानी 8 जून से तमाम धार्मिक स्थलों मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा ,गिरजाघरों,आदि को खोलने की अनुमति दे दी गयी है जिसमे सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का पूर्णता पालन करते हुए तमाम धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति प्राप्त हुई है ।जिसको लेकर दुद्धी थाना प्रभारी अशोक सिंह के द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।

जिसमें सभी नगर प्रबुद्धजनों ,दुद्धी क्षेत्र के अंतर्गत बिभिन्न अन्य समुदायों समेत समाजसेवीयो को आमंत्रित कर यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत ही क्षेत्र के तमाम धार्मिक स्थल खुलेंगे जिसमें मंदिर मस्जिद गिरजाघर में एक समय में सिर्फ 5 लोग ही प्रवेश कर सकेंगे और मंदिर की मूर्तियों को प्रसाद लेने देने, ,पुजारी का चरण स्पर्श, समूह आरती, पूजा, सहित मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वाराओ,आदि धार्मिक स्थानों पर सेनिटीजरिंग ,सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन करना है।किसी तरीके का सोशल गैदरिंग नही होना चाहिए।नोज मार्क्स और सैनिटाइजर होना,सोशल डिस्टेंसिंग बनाना अनिवार्य होगा।

जिससे देश मे चल रहे कोरोना वैश्विक महामारी वायरस से लोगों को बचाने में हम सब कामयाब हो सके ।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह के द्वारा क्षेत्र के तमाम लोगों को कोरोना वारियर्स बताते हुए सभी आये हुए प्रबुद्धजनों का धन्यवाद ज्ञापित कर सोमवार को सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील किया और क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी को नोज मार्क्स पहनने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही । जिससे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे।इस मौके पर सीओ संजय वर्मा ने भी सभी पीस कमेटी में आये हुए अतिथियो का कोरोना के दौरान जिन्होने अपनी सहभागिता लोगो में जागरूकता फैलाने और इस गंभीर बीमारी से लड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।उन सभी दुद्धी क्षेत्र के सभी जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।और सभी से अपील करते हुए कहा कि हम अभी पूरी तरह कॅरोना के जंग से जीते नही है।इस लिए सोमवार को जो भी आदेश सरकार द्वारा जारी हो रही है। उसके तहत ही हम सभी को धार्मिक स्थलों में प्रवेश करना है ।और सारे नियमो का अनुपालन करना है।जिससे इस कॅरोना जैसे वैश्विक महामारी से सभी लोग बचे रहे।

 

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी , पूर्व नगर अध्यक्ष कमल कुमार कानु, नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट , दिनेश अग्रहरि एडवोकेट, डॉक्टर लवकुश प्रजापति ,कमलेश सिंह कमल,कन्हैया लाल अग्रहरि,सुरेंद्र गुप्ता,ग्राम प्रधानप्रतिनिधि टेढ़ा मुख्तार ,ग्राम प्रधान निमियाडीह,हैदर अली ,राफे खान ,फतेह मोहम्मद खान, दिलीप पांडे सहित कई अन्य प्रबुद्धजन लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On