February 6, 2025 8:33 PM

Menu

कोतवाली दुद्धी में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा द्वारा झंडारोहण ।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा ने झंडारोहण कर,  गार्ड आफ ऑनर पुलिस के जवानों का सलामी ली ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आजादी के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कानून का राज कायम किए जाने की जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए पुलिस कर्मियों को अच्छे कार्य की प्रशंसा भी की और अपराध मुक्त क्षेत्र रहे इस का आह्वान सहयोगी कर्मियों से किया।  अपना व्यवहार पुलिसकर्मी आम जनों से ऐसा बनाएं जिससे पुलिस से खुल कर अपनी समस्याओं को सभी साझा करें और भयमुक्त माहौल सरकार के मंशानुरूप बनाएं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया , आप अपना कार्य इमानदारी और निष्ठा से करें और पुलिस का सहयोग करें किसी भी प्रकार का कोई परेशानी हो तो पुलिस को अपना सहयोगी समझें और अपराध को जड़ से खत्म करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। निर्भीक होकर कार्य करने वाले अपराध का पर्दाफाश करने वाले उप निरीक्षक जिनका स्थानांतरण हुआ है उनको भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को क्षेत्र वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

इस पावन मौके पर वंश नारायण यादव , शमशाद खान, लाल बहादुर बिंद, संतोष कुमार सिंह,राम बचन यादव सहित नवनियुक्त उप निरीक्षकों के साथ ही पुलिस के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On