February 23, 2025 4:42 PM

Menu

कोतवाली रजखड़ जाने पर चोरी की घटना में अचानक हुआ इजाफा।

पर्याप्त सुरक्षा बल व साधन का घनि आबादी में आभाव चौकी दुद्धी पर
दुद्धी – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र कस्बा चौकी अंतर्गत लगातार चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में एक तरफ जहां गहरा रोष व्याप्त है वही कोतवाली ग्राम रजखड़ जाने की कमी पर्याप्त सुरक्षा बल एवं साधन के अभाव में लगभग 20 से 25000 आबादी को चोरी की लगातार बढ़ रही घटना के मद्देनजर असुरक्षा का भय सताने लगा है! जबकि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र नें कोतवाली उद्घाटन के दौरान कहा था कि दुद्धी कस्बा को रिपोर्टिंग चौकी की मान्यता दी जाएगी और पर्याप्त पुलिस बल व साधन मुहैया महिला थाने पर कराई जाएगी l साथ ही जीडी, सीडी चालू कराई जाएगी परंतु आज तक उसको मूर्त रूप नहीं दिया जा सका l वहीं दूसरी तरफ महिला थाना को भी साधन व पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी l जिस पर अमल नहीं किया जा सका, दोनों वाहन कोतवाली रजखड़ में रहतीं हैं जिससे किसी भी घटना के उपरांत रजखड़ कोतवाली से वाहन आने में जब तक वक्त लगेगा तब तक अपराधी अपराध को अंजाम दे चुके होंगे l ज्ञात कराना है कि बीती देर रात्रि को एनएच 75 ब्लॉक के समीप कंप्यूटर की दुकान में लैपटॉप प्रिंटर, माउस, चार्जर मशीन,लैमिनेशन मशीन व दराज में रखा ₹80 लेकर बड़ी ही आसानी से घनी आबादी में रफूचक्कर चोर हो गए

l पूर्व में भी भाजपा नेता व सर्राफा व्यापारी, एवं आलू के थोक व्यापारी के दरवाजे के पास से पिकअप गाड़ी चोर चोरी कर झारखंड की ओर खुलेआम लेकर भागने में सफल हो गए l जिसको लेकर व्यापारी सहित आम जनता में गहरा रोष व्याप्त है जिसको लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी श्रीकांत राय को दिया था l प्रबुद्ध जनों ने रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने सहित चौराहे संकट मोचन मंदिर, व चौकी दुद्धी के सामने, म्योंरपुर तहसील तिराहे आदि पर खराब पड़े सीसी कैमरे व नए सीसी कैमरे लगाने की मांग की है l ताकि चोरी सहित विभिन्न घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On