November 23, 2024 2:54 AM

Menu

कोयला से भरी ट्रक व बस में जोरदार की टक्कर बाल बाल बचे यात्री।

  • ट्रक चालक मौके से हुआ फरार।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के विण्ढमगंज थाना  अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड़़ स्थित राष्ट्रीय रीवा रांची राज्य मार्ग एन एच 39 पर 10 जून सोमवार को लगभग 2:00 विण्ढमगंज से बस नंबर यू पी 64 टी 3064  विण्ढमगंज से सवारी लेकर दुद्धी की ओर जा रही थी कि जोरूखाड पहुंचते ही दुद्धी की ओर से कोयला से भरा ट्रक नंबर यू पी 64 एंटी 5160 आ रही बस मे सामने से जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतना जोरदार था कि सवारी वाहन बस लगभग 15 से 20 फिट पीछे खिसक गई। जिससे बस मे सवार सावरियो को झटका से हल्की चोटें लगी, उधर कोयला भरा ट्रक बस मे टक्कर मारते चार फिट गड्ढे में जाकर पलट गई और मौके से ट्रक चालक  फरार हो गया। जानकारी अनुसार आपको बता दें कि बस चालक द्वारा बस पर  बैठे सवारी को बचाने में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बस पर बैठे कई सवारीओ को  हल्के फुल्के चोटे आई है। और बड़ी घटना होने से बच गई।


जोरूखाड और फुलवार के बीच में आए दिन अक्सर इस तरह के घटना दुर्घटना होते रहतें है। और दुर्घटना होने का कारण एन एच पर लगे विशाल पेड़ो से बचने के लिए ड्राइवर आपस में गाड़ी टकरा देते है। 
ग्रामीणों के मदद से बस के घायल सवारियों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भेज दिया गया है।और बस मालिक द्वारा विण्ढमगंज थाना प्रभारी को सुचना दिया गया जो सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मौका जांच किया तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On