January 21, 2025 9:41 AM

Menu

कोरोना अलर्ट :- झारो कला के युवकों के साथ आया कुदरी गांव का युवक, ग्राम प्रधान सतर्क।

  • ~अलियाटोला(कुदरी) का युवक झारोकला के युवकों के साथ पैदल दुद्धी से गुलालझरिया तक आया। प्रधान से बातचीत में पूरी बात बतायी।
  • ~ झारो कला के मामले के बाद ग्राम प्रधान ने की पड़ताल।
  • ~ चार युवक कुदरी,चार युवक परनी ट्रक से आये है, जिसमे और कुछ युवक थे जो कि मूर्धवा उतरे। ये सभी युवक रॉबर्ट्सगंज से ट्रक से आये।
  • ~कुदरी (महुआटोला) गांव के चारो युवक म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे।
  • सबसे पहले सोनप्रभात पर…

लिलासी/सोनभद्र
दिनेश चौधरी/आशीष गुप्ता


म्योरपुर विकासखंड के कुदरी गांव में चार युवक रावटसगंज से ट्रक में बैठकर म्योरपुर तक आए थे। जिसमें की चार युवक मुर्धवा उतरे चार युवक परनी के बताए जा रहे हैं और चार युवक कुदरी के हैं। जिसमे कुदरी ग्राम प्रधान ने सतर्कता बरतते हुए चारो युवको को म्योरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

वहीं एक युवक जो कि अलियाटोला ,कुदरी निवासी है ,उसने दूरभाष पर बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान से बताया कि वह दुद्धी से गुलालझरिया तक झारो कला के युवकों के साथ पैदल चलकर आया। इन सभी बातों को बारीकी से ध्यान में लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश जायसवाल सतर्क है, युवक को अपने घर मे ही अलग क्वारन्टीन होने का दिया सख्त दिशा निर्देश।

“गत दिन झारो कला के युवको के रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी तब तक आप हम सबको लॉकडाउन के नियमानुसार रहना होगा। “सोनप्रभात क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों से अपील करता है कि अपने गांवो के स्तर पर आने वाले लोगो का विवरण सतर्कतापूर्वक रखें। अपने गांव /क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ -वहाँ आने जाने से बचे।”

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On