July 24, 2025 9:34 AM

Menu

कोरोना अलर्ट : दुद्धी के सड़को पर यमराज और चित्रगुप्त लोगों को जागरूक करते दिखे।

  • वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए, यमराज और चित्रगुप्त का रूप धर दुद्धी के सड़कों पर उतरे नाट्य मण्डली के कलाकार।

जितेंद्र चन्द्रवंशी
दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र में लाक डाउन का कड़ाई से पालन करने और कोरोना नामक वैश्विक महामारी  से जंग में अपने नगर दुद्धी एवं देश से बीमारी मुक्त करने के उद्देश्य से आज एक अनोखी पहल रामलीला कमेटी दुद्धी एवं रामलीला नाट्य मंडली के संयुक्त सहयोग से और अन्य धार्मिक संगठनों के प्रयास से  आज स्वयं यमराज और चित्रगुप्त महाराज का रूप धरे कलाकारों द्वारा , ” कोरोना मेरा यमदूत है प्राण हरने का छूट है ” लॉक डाउन का पालन करें या यमलोक जाएं, की युक्ति के साथ नगर में घूम कर संदेश दिया गया।

कोरोना नामक महामारी से लड़ाई में मिलकर सरकार का, प्रशासन का, डॉक्टरों का नर्सों का मीडिया कर्मी का सहयोग करने की और घरो में रहने की अपील की।

इस मौके पर केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के अध्यक्ष / रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश कुमार कमल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जयसवाल, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रूपेश जौहरी कोतवाली दुद्धी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्राइम इस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव सहीत नगर पंचायत के लोग भी उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On