February 5, 2025 9:31 PM

Menu

कोरोना का कहर: सिंगरौलीआज से पूर्णतया लॉक डाउन।

  • सुरेश गुप्त, विन्ध्य नगर

     सिंगरौली, बैढन(सोनप्रभात)

24 मार्च मंगलवार को देश के हर कोने में जिस तरह लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया , हमारा जनपद सिंगरौली भी इससे अछूता नही रहा। लोगों ने चार घण्टे मिली छूट का फायदा उठाया, प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ हिदायत दी जा रही है। बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है,जरा सी भी लापरवाही आपको , समाज एवम् देश को खतरे में डाल देगी। मध्य प्रदेश में भी जबलपुर, भोपाल , कटनी के जरिये दस्तक दे चुका कोरोना ।अब इस जनपद के लिए भी गम्भीर चुनौती बन चुका है। यदि आपको अपना भविष्य सुखद व सुरक्षित बनाना है तो आप अपने घरों में कैद हो जाएं।

बेपरवाह मत बनिए , मार्केट से आपके घर तक पहुंच सकता है यह वायरस।


प्रशासन द्वारा मिली छूट का सख्ती से पालन करें। मास्क,डिस्टेन्स,सेनेटाइजर के महत्व को समझे , दुकानों पर भीड़ न लगाएं।जमाखोरी से बचें बरना काला बाजारी का शिकार होना पड़ेगा। ध्यान रखे यह छूट आपके आवश्यक सुविधाओ के पूर्ति के लिए है मेला पिकनिक और सड़क पर जाम लगाने के लिए नही।

  • प्रशासन का सहयोग करें,
    एक आदर्श नागरिक बनें!

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज प्ले स्टोर से डाउनलोड करे- सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On