दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र कोलिनडूबा गांव में स्थित पेट्रोल पंप के समीप आज मंगलवार को एक तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक युवक घायल हो गया है । जानकारी के अनुसार अमवार निवासी फ्लिपकार्ट पार्सल डिलीवरी बॉय मयंक कुमार 18 पुत्र लोकपति कोलिनडूभा गांव में स्थित पेट्रोल पम्प के पास अपनी बाइक साइड में लगाकर पार्सल देने के लिए बैग से पार्सल निकाल रहा था कि उसी दरमियान ओवरटेक कर रहे एक तेज रफ्तार फोरव्हीलर वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। आस पास के लोगों ने घायल अवस्था मे एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु डिलीवरी बॉय को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक वाहन कौन सा था पता नहीं चल सका है।