March 14, 2025 3:27 AM

Menu

कोविड निगरानी समिति मल्देवा के द्वारा संक्रमण से बचाव व उपाय के लिए घर-घर संपर्क

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

दुद्धी,सोनभद्र-के मल्देवा गाँव मे घर – घर जाकर कोविड निगरानी समिति द्वारा संबंधित कोविड संक्रमण से बचाव व वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण,मास्क, सोशल डिस्टेंस इत्यादि बातों को बताया जा रहा ।

 

 

 

जिन व्यक्तियों को बुखार या अन्य गंभीर बीमारियों के लक्षण मिल रही है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सीता जायसवाल,ई0आफ़ताब जी (सेक्टर मजिस्ट्रेट कोविड निगरानी समिति मल्देवा), चान्दनी (गुप्ता प0 सचिव )विमलेश श्रीवास्तव( क्षेत्रीय लेखपाल), ऐंजिलिना दास ,अनिता मसीह (आशा) संध्या देवी , अरुणा मसीह (आगनवाड़ी ) निरंजन जयसवाल पूर्व प्रधान , व पंचायत सदस्य – माया देवी ,पुष्पा भारती, गणेश प्रसाद, जमील अहमद, प्रभाकर प्रजापति ,अवधेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे । निगरानी समितियों के द्वारा गाँव गाँव जनहित में वैश्विक महामारी करोना को लेकर मास्क वितरण किया जाना चाहिए, और युद्ध स्तर पर सैनिटाइजिंग घर घर कराए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी शासन द्वारा जिस प्रकार से की जा रही है, उसके मद्देनजर ग्राम पंचायत स्तर पर पुख्ता तैयारी जमीनी स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On