July 23, 2025 10:03 AM

Menu

कोविड-19 जांच के दौरान टीम द्वारा आधे घंटे में गलत रिपोर्ट पॉजिटिव देने का आरोप , मरीज व्यथित।

दुद्धी- सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत दिनों कोविड-19 के द्वारा कोरोना सैंपल के आधे घंटे उपरांत रिपोर्ट जल्दबाजी में पॉजिटिव देने का आरोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ही एक नर्स के द्वारा लगाया गया है। नर्स द्वारा आरोप है, कि दुद्धी में रिपोर्ट मेरी पॉजिटिव बताई गई और B H U कोविड-19 टीम के द्वारा मेरी रिपोर्ट नेगेटिव 24 घंटे में बताई गई।  इसी प्रकार का आरोप दुद्धी वार्ड नंबर 1 के दो मरीजों द्वारा लगाया गया है।

  • क्या कोविड की रिपोर्ट तत्काल जारी करने अथवा मरीज को बताने का अधिकार स्थानीय टीम को है अथवा मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को है?

– गलत रिपोर्ट के कारण सामाजिक उपेक्षा का दंश मरीजों को झेलना पड़ रहा है आसपास के लोग व घर परिवार के लोग डरे सहमे हैं , सरकार के द्वारा कोविड पर भारी भरकम बजट दिया जा रहा परंतु समुचित गाइडलाइन का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने के कारण जनमानस में बेचैनी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में निर्गत किट सही है अथवा गलत की पड़ताल शिकायतकर्ता के आरोप के अनुसार जांच कर शिकायतकर्ता की बातों का सम्मान पूर्वक लिया जाए और उसका निराकरण जनहित में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जाए ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On