July 23, 2025 10:08 PM

Menu

कोविड 19 दुद्धी – 44 लोगों का कोरोना का सैंपल लिया गया।

  • अफवाहों का बाजार गर्म ,संशय में लोग खुलेआम बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं लोग।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र में आज हर ऑफिसर ,कर्मचारियों और प्रवासी जो बाहर से आए है, 44 लोगों का कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिया गया।नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ,अधिकारियों प्रवासी लोगों का डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी की टीम ने कोरोना का सैंपल लिया। सभी लिए गए सैंपल में को जांच के लिए भेजा गया है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी शायद 39 लोगों का सैंपल कोरोना को लेकर लिया गया।

वहीं बाहर से आए पांच प्रवासी लोगों का भी सैंपल डॉक्टरों की टीम ने लिया सैंपल लेने के बाद टीम ने जांच के लिए इसको भेज दिया है।चिकित्साधिकारी डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि नगर पंचायत कर्मचारियों और प्रवासी लोगों में कोरोना का लक्षण है या नहीं ,इसकी जानकारी मिल सकेगा उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर हर ऑफिस के कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट किया जा रहा है। इन दिनों दुद्धी और आसपास के लोग का करोना सैंपल ले जाने को लेकर आम जनों में भ्रम और संशय का माहौल देखा जा रहा और लोग बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे , जिस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ।

प्रशासन के द्वारा मास्क पहनकर गाड़ी नहीं चलाने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई हो रही है परंतु व्यापारी और सड़क पर घूमने वाले भीड़ भाड़ इकट्ठा कर संक्रमण को खुलेआम दावत देने वाले लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही और धार्मिक स्थलों पर भी कोई एहतियात नहीं बरती जा रही , जिससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद मामला कभी भी विस्फोटक हो सकता है । बेपरवाह प्रशासन और लापरवाह जनता कहीं कोरोना का चैन बनाने का माध्यम न बन जाए , इसलिए सावधान हर कदम पर आम जनता के अलावा शासन – प्रशासन , स्वास्थ्य – विभाग की टीम को हर कदम पर मुस्तैदी रहना होगा ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On