सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र): बुधवार की रात साढ़े नौ बजे पिड़रिया गांव में तिलौली पिड़रिया नहर पर बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अनुज कोल (25) पुत्र कैलाश निवासी ग्राम बिसरेखी अपनी पत्नी तारा देवी (22) के साथ बाइक से ग्राम सरंगा से अपने घर बिसरेखी वापस लौट रहा था। उस समय कोहरा छाया हुआ था। रास्ते में पिड़रिया गांव मे सड़क पर बिगड़ी ट्राली में पीछे से जाकर टकरा गया।
दुर्घटना में अनुज की मौत हो गई। उसकी पत्नी तारा घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की सहायता से दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही अनुज को मृत घोषित कर दिया। पत्नी तारा का उपचार कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व घोरावल चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह ने अस्पताल जाकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक की कोई संतान नहीं है। उधर हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।