February 6, 2025 6:36 AM

Menu

कौशल विकास मिशन के तहत बनाया जा रहा है कोरोना से बचाव हेतु मास्क।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात/दुद्धी 

उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति के तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र महुली में भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि, डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ,संस्था के अध्यक्ष दीपक तिवारी व प्रबन्धक औरंगजेब आलम के नेतृत्व में केन्द्र का निरीक्षण किया गया और बनने वाले मास्क की गतिविधि देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मास्क बनाने वाली प्रशिक्षार्थियों को ग्लब्स व बिस्किट का वितरण किया गया । डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि आज विश्व मजदूर दिवस है ।यह उनके सम्मान, एकता व हक का दिन है । पूरे विश्व में आज का दिन मजदूर वर्ग के लोगो के लिए समर्पित है ।आपलोग मेहनत से मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं जो काबिलेतारीफ है । संस्था के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि इस लगभग एक दर्जन प्रशिक्षार्थी मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं संस्था के माध्यम से लोगो को मास्क का वितरण किया जा रहा है जो कोरोना वायरस के विरुद्ध संक्रमण से बचने का उपाय बन रही हैं।सभी प्रशिक्षार्थी सामाजिक दूरी के अनुसार कार्य कर रही हैं।इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी शहजाद आलम, प्रशिक्षिका सूफिया बेगम, रेखा कुमारी, सतवंती, रीता कुमारी उपस्थित रही।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On