November 21, 2024 12:09 PM

Menu

क्या सोनभद्र में भी कोरोना के मामले हो सकते हैं..?

#COVID-19

  • सोनप्रभात- सोनभद्र।

कोरोना को हराना है, शासनादेश का पालन करें।


दक्षिणांचल के विभिन्न ब्लॉकों से युवा ग्रामीण मजदूर जाते हैं, दूसरे राज्यों में काम करने।

■ बभनी, म्योरपुर, दुद्धी ब्लॉक से अधिकांश मजदूर गुजरात,महाराष्ट्र,उड़ीसा आदि राज्यों में जाते हैं,काम करने ।

■ घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों का कोई लेखा-जोखा नही।

■ समय के साथ यदि इस विषय पर नही सोचा गया तो हो सकता है सोनभद्र में भी कोरोना संक्रमण का खतरा।

■ ग्राम प्रधान स्तर पर होनी चाहिए रिपोर्ट तैयार, प्रवासी मजदूरों की सूची।

■ हालत खराब होने पर स्वयं प्रवासी मजदूर पहुँच रहे स्वास्थ्य केंद्र। (म्योरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर आ चुका है एक मामला, बाहर राज्य से काम करके आया था युवक)

■ आवश्यकता है ,बाहर से आये / आ रहे प्रवासी मजदूरों के एक रिपोर्ट तैयार करने की।

  • सोनप्रभात समस्त जनपदवासियों से अपील करता है,कि अफवाहों को फैलाने से बचे। घर पर रहे, सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On