February 23, 2025 4:38 PM

Menu

क्रांति क्रिकेट क्लब जामपानी ने 15 वीं बार कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन।

  • उद्घाटन मैच  महाकाल रिटर्न म्योरपुर और स्टार क्रिकेट क्लब सरडीहा के बीच खेला गया, म्योरपुर ने मारी बाजी।

लिलासी – सोनभद्र-:आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड के जामपानी गांव में 15वीं बार कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति जगपत यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

उद्घाटन मैच महाकाल रिटर्न म्योरपुर तथा स्टार क्रिकेट क्लब सरडीहा के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए म्योरपुर ने 195 रन का लक्ष्य स्टार क्रिकेट क्लब सरडीहा को दिया, बाद में बैटिंग करने उतरी सरडीहा की टीम 138 रन ही बना सकी। इस प्रकार महाकाल रिटर्न म्योरपुर की टीम ने 56 रन से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच रहे सफदर खान ने  बल्लेबाजी करते हुए शानदार 83 रन बनाए व गेंदबाजी करते हुए शानदार 2 विकेट विपक्षी टीम के चटकाए।

अंपायर की भूमिका रामेश्वर प्रसाद व श्री भागीरथी ने बखूबी से निभाया।आयोजन समिति के अध्यक्ष  अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा सौहार्द व शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है।

इस अवसर पर ग्राम जामपानी के  रामसहाई रौनियार, मोहरलाल खरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष, शिवदास प्रसाद पूर्व बीडीसी , रघुवीर पनिका पूर्व बीडीसी, यज्ञनारायण  प्रसाद , सुरेश प्रसाद पन्नालाल ,अंकित ,रत्नेश ,सुजीत, आशीष, प्रेम कुमार आदि ग्रामीण जनता उपस्थित रहेl

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On