November 23, 2024 1:36 AM

Menu

क्रिकेट के दिवानों के लिए खुशखबरी, 6 महीने में खेले जाएंगे 2 IPL. जानिये कैसे?

लेख:- आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’ – सोनप्रभात(खेल जगत)

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि अगले 7 से 10 दिन में आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी, जिसमें आइपीएल के शेड्यूल पर चर्चा होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बी.सी.सी.आइ. आइ.पी..एल. 2020 के लिए भारत सरकार से अनुमित लेने का विचार कर रही है। आइपीएल चेयरमैन का ये बयान उस समय आया है, जब सोमवार को आइ.सी.सी.ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित कर दिया है

बृजेश पटेल ने कहा है कि “गवर्निंग काउंसिल की बैठक 7-10 दिनों के समय में होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के शेड्यूलिंग पर चर्चा होगी और हम ऑपरेशनल पहलू को भी देख रहे है। सितंबर तक कोरोना वायरस की स्थिति को देखना जारी रखेंगे, फिर यह तय करेंगे कि हम भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे या यू.ए.ई.। हमें सरकार की अनुमति लेनी होगी, क्योंकि यह टूर्नामेंट के लिए अत्यंत अनिवार्य है।”

  • आइ.सी.सी.ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित कर दिया-

“अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइ.सी.सी.) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित करने की घोषणा की है। टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था। विश्व कप के स्थगित होने के बाद से ही आइपीएल 2020 के दरवाजे खुल गए है। इससे पहले आइपीएल 2020 को इस साल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा।”

CSK Captain – MS DHONI WITH MI Captain ROHIT SHARMA – PIc Credit- IPL
  • यू०ए०ई० कर सकता है आइपीएल की मेजबानी –

बीसीसीआइ अब आइपीएल के लिए सिंतबर-नवंबर की विंडो की तरफ देख रही है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए अब तक यह पुष्टि नहीं किया जा पा रहा है कि इस बार आइपीएल खेला जाएगा या नहीं, अगर खेला जाएगा तो भारत में खेला जाएगा या फिर विदेशी सरजमीं पर। यू.ए.ई. को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए शीर्ष दावेदारों में देखा जा रहा है। सितम्बर–नवम्बर 2020 में आइपीएल खेला जा सकता है।  हालांकि, बीसीसीआइ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे भारत के बाहर टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं।

आइसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 के लिए अक्टूबर-नवंबर की विंडो तय की है, जबकि इस साल टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप को भी टाल दिया है। ऐसे में एशिया कप 2020 में न होकर 2021 में होगा और इस टूर्नामेंट के लिए सितंबर की विंडो एशियन क्रिकेट काउंसिल अपना सकती है। इसके अलावा मई के आखिर से अगस्त-सितंबर तक इंग्लैंड और अन्य देशों में क्रिकेट खेली जाती है। ऐसे में बीसीसीआइ के पास सिर्फ अप्रैल और मई की विंडो आइपीएल की बचती है।

RCB Captain VIRAT KOHLI With CSK Captain MS DHONI -: Pic Credit – IPL
  • 6 महीने में दो आइपीएल होंगे– आसार 

अप्रैल और मई की विंडो आइपीएल को इसलिए भी शूट करती है, क्योंकि एशिया को छोड़कर उस दौरान किसी भी देश में क्रिकेट खेलने का मौसम नहीं होता। ऐस में सभी खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं। यही कारण है कि बीसीसीआइ को नवंबर में आइपीएल के 13वें सीजन को समाप्त करना होगा, जबकि 14वें सीजन के लिए बीसीसीआइ को फिर से अप्रैल और मई की विंडो चाहिए होगी। इस तरह बीसीसीआइ को 6 महीने में दो आइपीएल आयोजित कराने होंगे।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On