March 12, 2025 4:32 PM

Menu

– क्रिकेट खेलते वक्त ग्यारह हजार बोल्ट की चपेट में आने से आंसिक रूप से घायल हुआ युवक

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत रविवार वार्ड नंबर 5 स्थित त्रिभुवन खेल मैदान पर रविवार की अलसुबह युवाओं की टोली क्रिकेट खेलने नित्य की भांति खेल मैदान पर पहुंची, मैदान पर चौका छक्का के बीच बेहतर खेल प्रदर्शन चल रहा था की खेलते वक्त बाल भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर नजदीकी बाउंड्री में जा पहुंचा, बाल को लेने ईमाद खान उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र इमरान खान उर्फ पप्पू निवासी वार्ड नंबर 1 दुद्धी सोनभद्र जैसे ही बाउंड्रीवाल पार कर बाल लेने के लिए चढ़ा ग्यारह हजार हाई बोल्ट का लटक रहें तार में विद्युत प्रवाह के आंशिक चपेट में सिर का पिछला हिस्सा आने से विद्युत करंट के झटके से युवक दूर जा गिरा और बेहोश हो गया l

आनन-फानन में साथी खिलाड़ी युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे l जहां घायल युवक का उपचार के दौरान मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने उपचार उपरान्त मरीज को खतरे से बाहर बताया l 21वीं सदी में ग्यारह हजार बोल्ट का तार सरेआम मौत को दावत दे रहा वह तो चमत्कार ही था कि युवक ग्यारह हजार विद्युत बोल्ट की चपेट में आने के बावजूद किसी अनहोनी का शिकार नहीं हुआ l और भला होता भी कैसे ” जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सकेगा जो जग बैरी होय ” जिला प्रशासन व विद्युत विभाग लटकते तार का संज्ञान ले और ग्यारह हजार के लटकते विद्युत तार को आम आदमी के पहुंच से दूर करें वर्ना बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है l क्योंकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हजारों छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करते हैं l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On