July 19, 2025 4:33 PM

Menu

क्रिसमस डे पर मिनी गोवा (अबाड़ी) में लगा सैलानियों की भारी भीड़।

  • नए साल पर सैलानियों का रहेंगा काफी भीड़।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। 25दिसंबर क्रिसमस डे पर मिनी गोवा कहे जाने वाला पिकनिक स्पॉट अबाड़ी में सैलानियों की भारी संख्या में जमावड़ा लगा। दूर-दूर सैलानी आकर यहाँ के मनमोहक वादियों का आनंद लेते नजर आए सैलानी।


विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा टोला अबाड़ी जो आज मिनी गोवा के नाम से जाना जाने वाला पिकनिक स्पॉट जो जंगल के बीच सोनभद्र का मनमोहक धरोहर है। वाराणसी शक्तिनगर मांर्ग गुरमुरा में अटल द्वार से पूर्व दिशा में लगभग 10 किलोमीटर जंगलों के बीच अपनी प्रकृति को जैसे अपने गोद मे समाएं हुए है। जहां विकास व सुंदरी कारण के नाम मे जिला प्रशासन व जनता को सपना दिखा रही है। जहाँ दो पहाड़ो के बीच से निकली नदी की धारा अपने आप मे सौंदर्य बिखेरती नजर आएंगी। अगर आप पिकनिक मनाने के लिए सोच रहे हैं तो इस समय लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं पिकनिक स्पॉट अबाड़ी।


जिस तरह से प्रशासन ने इसे संज्ञान लिया है निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह पिकनिक स्पॉट प्रदेश में अपना एक स्थान बनाएगा । लोगों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की कि पिकनिक स्पॉट पर बन गए सुलभ शौचालय को जल्द से जल्द चालू करा दिया जाय ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके साथ ही पिकनिक स्पॉट पर फैल रही गंदगी के लिए डस्टबिन के साथ सफाई कर्मी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि स्वच्छता बरकरार रहे ।

हालांकि सुरक्षा को लेकर चोपन पुलिस डटी रही लेकिन आने वाले नए साल पर अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि इस साल भी सैलानियों की भड़ी भीड़ उमड़ेगी।प्रशासन ने लोगों से किया हैं अपील
प्रशासन ने भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए आज से गाइडलाइन जारी कर दी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On