March 13, 2025 3:48 AM

Menu

क्वारन्टीन समय पूरा होने पर 14 जनों को भेजा गया उनके अपने घर।

जितेन्द्र चन्द्रवंशी/दुद्धी-सोनप्रभात

विकासखंड दुद्धी केअमवार चौकी अंतर्गत अमवार गांव ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में 14 व्यक्तियों को क्वाटीन कराया गया था   जिनका समय पूर्ण होने पर सबको घर को रवाना किया गया।

इस मौके पर चौकी प्रभारी संदीप कुमार राय,  अमर सिंह यादव कांस्टेबल ,आलोक कुमार पांडे कांस्टेबल इंद्रजीत तिवारी कांस्टेबल, मनीराम सिंह मौजूद रहे ।लॉकडाउन पर प्रशासन द्वारा निर्देश का पालन मुश्तैदी से चौकी इंचार्ज अमवार संदीप कुमार राय द्वारा कराया जा रहा ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On