जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- मामला वार्ड नं.06 अम्बेडकर रोड बिल्ली मारकुण्डी का

ओबरा,सोनभद्र-ओबरा के नगर वासियों ने क्षत्रिग्रस्त नाली एवं सड़क के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र बिल्ली मारकुण्डी अम्बेडकर रोड के निवासी रजत शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा गया एवं मुख्य रूप से कहा गया है।
वार्ड नं.06 की सड़के एवं नाली मोतिचंद चौराहे से लेकर लकी स्टूडियो से होते हुए सीधे यह रोड जो गजराज नगर के मेन रोड पर मिलती है लगभग सन 2005 के पूर्व ही निर्माण हुआ था उसके बाद आज 2021 तक नाहीं नालियों की मरम्मत हुई है नाहीं सड़को की मरम्मत हुई नगर के निवासी जय प्रकाश एवं प्रदीप कुमार का कहना है की आए दिन लगातार मोहल्ले में कोई न कोई दुर्घटना हो रही है।
सड़के पूरी तरह क्षतिग्रस्त है नालियाँ ना होने के कारण यहां लोगो के घरों का गंदा पानी मजबूरी में सड़को पर बहाना पड़ता है जिससे की पूरी तरह से सारे नगरवासी परेशान है बता दें इस वर्ष से बिल्ली मारकुण्डी वार्ड नं. 06 नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र शामिल हुआ है जिसपर नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी से नई पक्की नाली एवं नई पक्की सड़क के नवनिर्माण का कार्य कराने की मांग की है
इस दौरान नगर के निवासी रजत शर्मा,जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, शरद शर्मा, मुन्ना लाल, फूल कुमारी, ओमप्रकाश,चंचला शर्मा, हसीना खातून, सुदामा प्रसाद, संतोष कुमार शर्मा, विशाल शर्मा, अजय कुमार, मुकेश कुमार,संतोष कुमार, नीरज चौबे, राहुल कुमार, मनोज, वीरेंद्र, प्रमोद, श्यामबिहारी शर्मा, किस्मतीया ने हस्ताक्षर कर सहमति दिया.

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

